Jind में एक दुकानदार से कपड़ों की ब्रांडेड फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने दुकानदार से 13 लाख 75 हजार रुपए की राशि हड़प ली। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तांगा चौक निवासी दीपक वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने मेन बाजार में एक दुकान खोली है। कुछ समय पहले, उसने टाटा कंपनी की जूडियो ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया और उनकी आधिकारिक साइट पर आवेदन किया।
धोखाधड़ी की शुरुआत
कुछ समय बाद उसे एक कॉल आई, जिसमें जूडियो ट्रेंट एलटीडी का नाम बताया गया। 10 सितंबर को उसने ई-मेल के माध्यम से भेजे गए फॉर्म को भरकर वापस भेजा। इसके बाद उसे आवेदन मंजूरी की मेल मिली और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1 लाख 75 हजार 500 रुपए की मांग की गई।
राशि का भुगतान
17 सितंबर को दीपक ने राशि जमा कर दी। इसके बाद ठगों ने सिक्योरिटी राशि के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपए और मांगे, जिसे उसने फिर से जमा करवा दिया। कुल मिलाकर, आरोपितों ने उससे 13 लाख 25 हजार 500 रुपए ले लिए।
शंका का सामना
19 सितंबर को फिर से एनओसी के लिए चार लाख रुपए की फीस मांगी गई। दीपक ने राशि जमा कर दी, लेकिन कुछ समय बाद लाइसेंस फीस के नाम पर 5 लाख 75 हजार रुपए की और डिमांड की गई, जिससे उसे शक हुआ।
कंपनी से पुष्टि
जब उसने जूडियो कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया, तो पता चला कि उसकी भेजी गई रकम कंपनी के पास नहीं आई। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। जांच में पता चला कि जिस बैंक खाते में उसने राशि डलवाई थी, वह मुंबई के बांदरा में मनीष के नाम से निकला। ठग ने अपना नाम विपिन गुप्ता बताया।