http://citytehelka.in/jind-k-sant-kabir-girls-hostel-ka-nirman-jaldi-hoga-shuru/

संत कबीर छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा: सतबीर सिंह

जींद

जींद जिले में स्थित संत कबीर छात्रावास के निर्माण कार्य को लेकर सामान्य बैठक की गई। महासभा की सामान्य बैठक अशरफगढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन संत कबीर छात्रावास में हुई। महासभा के उपाध्यक्ष सतबीर सिंह लाडवाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की।

महासचिव सूबे सिंह खटक ने कहा कि बारिश के कारण निर्माणाधीन छात्रावास परिसर में घास उग गया है। सभा में जगह की सफाई करवाने पर सहमति बनी। वहीं बारिश के मौसम के बाद छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। छात्रावास की बैठक में आम राहगीरों को आरओ का पानी पीने को मिलता रहे, इसके लिए आरओ ठीक करवाने जैसे कामों पर सहमति से निर्णय लिया गया।

बारिश के मौसम बाद शुरु होगा निर्माण कार्य

महासचिव सूबे सिंह खटक ने कहा कि बारिश के कारण निर्माणाधीन छात्रावास परिसर में घास उग गया है। बारिश के मौसम के बाद छात्रावास का कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा। छात्रावास में हर प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कार्य किया जाएगा।

परिसर में लगाए गए फलदार पौधे

उप-प्रधान ने कहा कि बारिश के मौसम में परिसर में फलदार पौधे लगाए गए हैं। पौधों को नियमित रूप से पानी दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष जनेन्द्र कुमार ने कहा कि संस्था में आमदनी का कोई साधन नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित होते हैं।

कौन-कौन रहा बैठक में मौजूद

संत कबीर छात्रावास की बैठक में कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य रोशनलाल दुग्गल, कंवर सिंह इंदौरा, पप्पू नागर, सतीश खटक, ओम नारायण पटवारी, प्रो नरेंद्र दुग्गल, मॉ. राज कुमार दुग्गल, सतबीर बोस, संत राम सरोहा, शीशपाल दुग्गल बुढ़ा खेड़ा, संदीप दुग्गल, अजय व जयंती प्रसाद सरोहा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *