http://citytehelka.in/jind-me-rastriy-parivar-yojna-k-labh-k-liye-jind-me-500-mhilayen-kaat-rhi-vibhag-k-chakkar/

राष्ट्रीय परिवार योजना लाभ के लिए 500 महिलाएं काट रही विभाग के चक्कर

जींद

जींद में घर के मुखिया की मौत होने पर राष्ट्रीय परिवार योजना के तहत पत्नी को मिलने वाली 20 हजार की राशि के लिए 500 महिलाएं परेशान हैं। महिलाएं पिछले एक साल से समाज कल्याण विभाग कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। उन्हें अब तक इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला है।

कर्मचारी उन्हें बजट न आने का हवाला देकर वापस भेज देते हैं। इसको लेकर आवेदनकर्ता महिलाएं इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हैं।

साल 2019 में आया था 50 लाख का बजट

जिला समाज कल्याण विभाग में इस योजना के तहत वर्ष 2019 में 50 लाख रुपये का बजट आया था। हर साल दो किस्तों में बजट आता है। बजट की पहली राशि जून 2019 में 27 लाख के करीब आई थी। इसके बाद 16.80 लाख से 84 महिलाओं को 20-20 हजार के हिसाब से आर्थिक सहायता दी गई थी। फिर नवंबर में 33 लाख का बजट आया था, जिसको विभाग ने वितरित कर दिया गया था। इसके बाद अगस्त 2021 में 1.20 करोड़ रुपये जारी हुए थे, जिससे 465 महिलाओं को इस योजना का लाभ दे दिया था।

कौन कर सकता है आवेदन

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन कर रहे परिवार में मुख्य व्यक्ति की मृत्यु होने पर 20 हजार की राशि प्रदान की जाती है। पति की आयु 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदन मृत्यु होने के एक वर्ष तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी, मृतक और आवेदक के वोटर कार्ड, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट फोटो, स्वयं सत्यापित शपथ पत्र, बैंक खाते की कॉपी, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक की आयु का प्रमाण पत्र और आवेदक के पेनकार्ड की कॉपी लगानी होगी। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत एक साल से बजट नहीं आया है। इसके चलते आवेदकों को लाभ नहीं मिल पाया है। बजट जारी करने को लेकर मुख्यालय पत्र लिखा हुआ है। जैसे ही बजट जारी होता है महिलाओं के खाते में 20-20 हजार रुपये डाल दिए जाएंगे।