जींद में शराब का छोटा पैग बनाने पर आरोपी ने युवक के सिर में ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोहाना रोड पर शराब ठेके के पास बने पार्क में दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान मृतक ने आरोपी का शराब का पैग छोटा बना दिया। जिसको लेकर आरोपी ने मृतक के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर राम कॉलोनी निवासी रविंद्र उर्फ कुंडू को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदि है। 25 अगस्त को शराब ठेके से बोतल लेकर गोहाना रोड पर पार्क में बैठ गए, जहां पर उसके साथ शराब पीने के लिए सफीदों रोड निवासी अनिल, विजय नगर निवासी जितेंद्र, इम्प्लॉइज कॉलोनी निवासी सुंदर भी बैठ गए, जहां पर चारों बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान शराब का छोटा पैग बनाने को लेकर सफीदों रोड निवासी अनिल के साथ कहासुनी हो गई।
कहासुनी होने के बाद दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। तहस में आकर उसने पार्क में से ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी, लेकिन उसको कम चोट आई। झगड़ा जारी रहने पर उसने दूसरी ईंट भी अनिल के सिर में मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसे इलाज के लिए मौसेरा भाई अस्पताल ले गया था, लेकिन उसकी रात को तबीयत फिर से बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।
झगड़ा होने पर पार्क में पड़ी ईंट से किया वार
दोनों के बीच झगड़ा होने पर कम पैग बनाने से तहस में आकर उसने पार्क में रखी ईंट को उठाकर उसके सिर में मार दिया, लेकिन इस दौरान उसको कम चोट आई। फिर भी उनके बीच में झगड़ा जारी रहा। इस दौरान उसने दूसरी ईंट उठाकर भी अनिल के सिर में मार दी और मौके से फरार हो गया। ईंट लगने पर अनिल को मौसेरा भाई प्रदीप शर्मा अस्पताल में ले गया। जहां पर उसको प्राथमिक उपचार देकर वापस घर भेज दिया गया, लेकिन रात को उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। जिसे लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, उसकी गंभीर हालात देखते हुए डाक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने रविंद्र को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में प्रदीप शर्मा की शिकायत पर राम कॉलोनी निवासी रविंद्र उर्फ कुंडू के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज किया था। शनिवार को पीजीआई में उपचार के दौरान अनिल की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा को जोड़कर आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि शराब का पैग कम डालने को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और अनिल की हत्या की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है। आरोपी रविंद्र शराब पीने का आदि है और वह मेहनत मजदूरी का काम करता है।