दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उचाना कला (Jind) के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंस (कक्षा 10वीं), विजय सिंह (कक्षा 11वीं) और परवीन (कक्षा 12वीं) ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा किया।
इस शानदार सफलता के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर में विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ पुष्पा रानी, नगर पालिका प्रधान विकास कला, बीआरसी रणपाल श्योकंद, प्रिंसिपल जय भगवान, और स्कूल के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य जय भगवान ने बताया कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा हमारे बच्चे पूरे भारत के विभिन्न प्राइवेट, सीबीएसई और सरकारी स्कूलों के बीच गोल्ड मेडल जीतकर आए हैं। यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत और स्कूल स्टाफ के सहयोग का परिणाम है। ये बच्चे गरीब परिवारों से आते हैं और उनकी ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमने व्यक्तिगत प्रयास किए हैं।
पीजीटी फिजिकल एजुकेशन और डीपी के पद पर कार्यरत सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने 360 में से 324 अंक हासिल किए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा यह बहुत कम समय में बच्चों की मेहनत और प्रिंसिपल जय भगवान के मार्गदर्शन का परिणाम है। फुटबॉल में भी हमारे विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर पर तीसरी पोज़ीशन पर रहे हैं।”इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के इस अनोखे प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।