Jind में ऑस्टेलिया भेजने का झांसा देकर दो युवकों से 39 लाख 96 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि उनके बेटे काम की तालाश कर रहे थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात जसप्रीत व नीरज सैनी के साथ हुई। दोनों आरोपियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उन्हें ऑस्टेलिया में जायज तरीके से भेज देगें। आरोपियों ने पिड़ित युवकों से कहा कि कागजी कार्यवाही और वीजा के लिए 40 लाख रूपए लगेंगे। उन्होनें थोड़े-थोड़े करके कई बार आरोपियों को पैसे दे दिए।
बैंकॉक में आरोपियों का एक और साथी
इसके बाद आरोपियों ने उन्हें फोन करके कहा कि वे अमृतसर आ जाएं, लेकिन चार-पांच दिन अमृतसर रखने के बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक भेजा गया। बैंकॉक में आरोपियों का एक और साथी था जिसने उन दोनों युवकों की बैंकॉक की टिकट बुक करवाई थी।
कई दिनों तक बैंकॅाक रखने के बाद दोनों को वियतनाम भेज दिया गया था, लेकिन बाद में एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पता चला कि सारे कागज व वीजा नकली है। उसी समय दोनों को वापस भारत भेज दिया गया। जब दोनों युवकों ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरेपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।