विपक्षी लोग किसानों को मानते थे वोट, हम मानते हैं माई-बाप: जेपी दलाल

जींद

जिले के कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि और पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि विपक्षी किसान को केवल वोट मानते थे लेकिन हम किसानों को अपना माई बाप मानते हैं।

भाजपा सरकार को हटाने के लिए घोटाला करने वालों ने बनाया नया संगठन

जेपी दलाल ने कार्यक्रम में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए घोटाला करने वालों ने नया संगठन बनाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान योजना की आमदनी सीमा को 1.80 से बढ़ाकर तीन लाख तक कर दिया जिससे काफी लोगों को फायदा होगा।

Whatsapp Channel Join

भाजपा सरकार ने किए लोगों की भलाई के लिए काम

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि यूक्रेन की लड़ाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने 6 घंटे तक रुकवाकर वहां पर गए सभी छात्रों को घर तक पहुंचाने का काम किया। देश भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप लोहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजू मोर, भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप लोहान भाजपा के हरियाणा सोशल मीडिया के प्रमुख गौरव भारद्वाज, डॉ. पुष्पा तायल, सत्यवान खटकड़, मंडल अध्यक्ष सतीश सांगवान आदि मौजूद रहे।