Brijendra Singh

PM मोदी को कुरुक्षेत्र रैली में पता लग गया कि हरियाणा के अंदर कांग्रेस का एक तरफ का माहौल: Brijendra Singh

जींद विधानसभा चुनाव

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी Brijendra Singh ने कहा की इलेक्शन का एक सप्ताह बचा है, जिसमें हम अपनी गतिविधियों को तेज करेंगे। सरकार आने पर खिलाड़ियों का मान सम्मान और भी ज्यादा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुरुक्षेत्र रैली में पता लग गया कि हरियाणा के अंदर कांग्रेस का एक तरफ का माहौल है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत अच्छी तरह से चल रहा है, बहुत मजबूती से भारी समर्थन पूरे हल्के में मिलने लग रहा है और स्वाभाविक चीज है कि प्रचार में सभी अपना सहयोग देते हैं। जब मेरा नॉमिनेशन भरा था तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा आए थे, आज बजरंग पूनिया आ रहे हैं। 28 तारीख को शैलजा का कार्यक्रम हो सकता है। 1 तारीख को बड़ा जलसा करें शायद केंद्र से भी कोई आए चुनाव का आखिरी हफ्ता है, जितनी गति दे सकेंगे या देंगे जितना सहयोग कांग्रेस के साथियों से मिल सके लेंगे

कांग्रेस खिलाड़ियों का करती है सम्मान

उचाना हल्के से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है और पार्टी जीत कर निकलेगी। मेरे ख्याल से कांग्रेस की इतनी बड़ी जीत पहले नहीं हुई, मुझे लगता है कि अबकी बार होगी। कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों के लिए बहुत बेहतरीन पार्टी रही है चाहे वो सरकारी नौकरियों हो, मेरे ख्याल से खासतौर पर जो उच्च पद दिए गए हैं वो भी सरकार कांग्रेस की देन थी। जो इनाम राशि है इतनी भारी भरकम इनाम राशि कांग्रेस के समय में दी गई।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें