Ransom extortion by notorious Kadva in Jind, entered the house of property dealer and pointed pistol at him, demanded ransom of 20 lakhs

Jind में कुख्यात कड़वा की फिरौती वसूली, प्रॉपर्टी डीलर पर घर में घुसकर तानी पिस्तौल, 20 लाख की मांग

जींद

Jind जिले में एक संगीन अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें कुख्यात अपराधी पुनीत उर्फ कड़वा ने प्रॉपर्टी डीलर विकास से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। 20 मार्च को रात करीब 10:30 बजे पुनीत उर्फ कड़वा अपने साथ पांच-सात लड़कों को लेकर विकास के घर पहुंचा। कड़वा ने पिस्तौल दिखाते हुए विकास को धमकी दी कि अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए गए, तो वह विकास और उसके परिवार को जान से मार डालेगा।

आरोपी ने विकास को दो दिन की मोहलत दी और धमकी के बाद वह अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। कड़वा के पास पिस्तौल थी, जबकि उसके साथी डंडे लेकर मौजूद थे। इस घटना के बाद विकास और उसके परिवार को कड़वा से जानमाल का खतरा बना हुआ है। विकास ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पुनीत कड़वा का आपराधिक इतिहास:

Whatsapp Channel Join

पुनीत उर्फ कड़वा पर हत्या, लूट और फिरौती के 17 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। कड़वा का अपराधी सफर स्कूल के दिनों से शुरू हुआ था, जब उसे नकल करवाने से रोके जाने पर उसने सरकारी स्कूल के प्राचार्य से एक लाख रुपए की चौथ मांगी थी। चौथ न मिलने पर कड़वा ने हथियारों के बल पर स्कूल में घुसकर पुलिस के इंतजामों को धत्ता बता दिया था।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने पुनीत उर्फ कड़वा के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विकास और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

पुनीत कड़वा पर दर्ज मुख्य मामले:

  1. 27 अगस्त 2013 – हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट (भिवानी)
  2. 7 अक्टूबर 2014 – लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट (रोहतक)
  3. 29 सितंबर 2015 – हमला, सरकारी काम में रुकावट, आर्म्स एक्ट (जींद)
  4. 13 सितंबर 2016 – फिरौती, आईटी एक्ट (जींद)
  5. 28 अगस्त 2016 – हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट (दादरी)

read more news