लाल डोरा जमीन की रजिस्ट्री लटकी, 70 हजार लाभार्थियों को प्रॉपर्टी आईडी का इंतजार

जींद

हरियाणा के गांवों में लाल डोरा जमीन पर मालिकाना हक न मिलने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। लाल डोरा के अंदर की जमीन की रजिस्ट्रयां मिलने में लोगों को देरी हो रही है।  पंचायत विभाग  जिले के 293 गांवों में अभी तक 25 हजार 775 लाभार्थियों को ही प्रॉपर्टी आईडी नंबर और रजिस्ट्रियां जारी कर पाया है। लेकिन अभी भी 70 हजार लाभार्थी प्रॉपर्टी आईडी का इंतजार कर रहे है।

प्रॉपर्टी आईडी नंबर मिलने के बाद होगी जमीन की रजिस्ट्री

जींद जिला इस योजना को लागू करने के मामले में प्रदेश में काफी पीछे चल रहा है। लाभार्थियों को लाल डोरे के अंदर की जमीन का प्रॉपर्टी आईडी नंबर मिलने के बाद उसकी रजिस्ट्री होगी और उसके बाद ही  इनकी जमीन को खरीदा और बेचा जा सकेगा। जमीन की रजिस्ट्री  होने के बाद लाभार्थी इस पर लोन भी ले सकते है।

Whatsapp Channel Join

क्या है जमीन के मालिकों की मांग

लाल डोरा जमीन के मालिकों की  मांग है कि पंचायत विभाग इस प्रक्रिया में तेजी लाए और जल्द से जल्द उन्हें उनकी जमीन का उन्हें मालिकाना हक मिले। जब तक लाल डोरा जमीन पर लोगों को मालिकाना हक नहीं मिला था तब तक वे जमीन की न तो खरीद-फरोख्त कर सकते थे और न ही उसकी रजिस्ट्री होती थी। जिस जमीन पर जिसका कब्जा था, उसी के अनुसार लोग इसका प्रयोग कर रहे थे । अब लाल डोरा के अंदर की जमीन पर लोगों को मालिकाना हक मिल जाएगा ।

जल्द से जल्द काम पूरा करने का प्रयास-डीसी

जींद के डीसी मनोज कुमार का कहना है कि लाल डोरे के अंदर की जमीन की प्रॉपटी आईडी जारी करने को लेकर पंचायती विभाग के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के आदेश दिए गए है। इसकी लगातार जांच भी की जा रही है। जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास रहेगा।