सड़क हादसा: कैंटर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मां के पेट में ही हुई बच्चे की मौत

जींद बड़ी ख़बर

हरियाणा के जींद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कैंटर चालक ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 9 माह की गर्भवती महिला के बच्चे ने पेट में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामली दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

महिला को किया पीजीआई रेफर

9 माह की गर्भवती महिला और उसकी सास गर्भवती का चैकअप कराने के बाद घर वापस लौट रही थी। अचानक एक कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा के दबाव के कारण गर्भवती महिला के पेट में 9 माह के बच्चे की मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिए मृत बच्चे को बाहर निकाला और महिला को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। शहर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।