Jind में रोडवेज कंडक्टर(Roadways Conductor) ने जींद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन(Train) के आगे कूदकर सुसाइड(Suicide) कर लिया। उसकी पहचान गांव कंडेला निवासी राजबीर के रूप में हुई है। जिसके पीछे का कारण(Reason) बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान था। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
राजकीय रेलवे पुलिस को शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि जींद जंक्शन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान कंडेला गांव निवासी राजबीर के तौर पर हुई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया। परिजनों ने बताया कि राजबीर को लंबे समय से किडनी की बीमारी थी, जिससे वह परेशान रहता था। उसने बीमारी से ही आहत होकर यह कदम उठाया है। प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।