Rural children excel in JEE Mains in Jind: Yash, son of a farmer, scored 98.35% marks, Kiran, daughter of a home guard, scored 96% marks

Jind में JEE Mains में ग्रामीण बच्चों का कमाल: किसान के बेटे यश को 98.35%, होमगार्ड की बेटी किरण को 96% अंक

जींद

जेईई मेंस 2025 के घोषित नतीजों में हरियाणा के Jind जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिले के करेला गांव निवासी यश ने 98.35 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वहीं अमरहेड़ी गांव की किरण ने 96 प्रतिशत स्कोर किया है।

किसान का बेटा बना मेरिट का हिस्सा

यश, जो करेला गांव से है, एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता संजय कुमार ढाई एकड़ जमीन पर खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं। यश शुरू से ही इंजीनियर बनने का सपना देखता था और उसने इस लक्ष्य के लिए जींद में रहकर निजी कोचिंग ली। पिछले एक साल से वह वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था।

jind

संजय कुमार ने बताया,

Whatsapp Channel Join

“हम ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन बेटे की मेहनत देखकर हमेशा उसे सपोर्ट किया। उसका सपना पूरा होता देख बहुत गर्व महसूस हो रहा है।”

होमगार्ड की बेटी किरण की मेहनत रंग लाई

वहीं अमरहेड़ी गांव की छात्रा किरण, जिसने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए, एक होमगार्ड की बेटी है। उसके पिता रोहताश ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं और उन्होंने हमेशा उनकी पढ़ाई को प्राथमिकता दी है।

किरण ने अपनी पढ़ाई को लेकर बताया कि वह सुबह 4 बजे उठ जाती थी और देर रात 12 बजे तक पढ़ाई करती थी। वह जींद की एक एकेडमी में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पढ़ाई करती और फिर घर लौटकर भी पढ़ाई जारी रखती थी। उसने तकनीक का भी सकारात्मक इस्तेमाल किया और मोबाइल का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए किया।

गांवों से निकलकर बड़ी उड़ान

इन दोनों छात्रों की मेहनत यह दिखाती है कि कम संसाधनों और ग्रामीण पृष्ठभूमि के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत लगातार की जाए तो सफलता निश्चित है। यश और किरण की सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है।

read more news