palwal

Jind में स्कॉर्पियों गाड़ी पलटने से फौजी की मौत, 8 की हालत गंभीर

जींद

Jind के करनाल नेशनल हाईवे पर मंगलवार हसनपुर गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। इस हादसे में करनाल जिले के राहड़ा गांव के रहने वाले एक युवा फौजी की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गांव राहड़ा का रहने वाला फौजी वर्ष 2018 में फौज में भर्ती हुआ था और 18 फरवरी को उसकी शादी होनी थी, इससे पहले वह छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। उसके सभी दोस्तों ने मिलकर गोगा मेड़ी जाने का प्लान बनाया था। मंगलवार को दर्शन कर फौजी और उसके आठ दोस्त घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी हसनपुर के निकट पहुंची तो सामने से एक बाइक आ गई, बाइक चालक को बचाने के चक्कर में गाड़ी के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई। इस हादसे में सभी गाड़ी सवार घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि आस-पास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने राहड़ा गांव के फौजी को मृत घोषित कर दिया और अन्यों का इलाज चल रहा है। परिजनों ने शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। फौजी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *