हरियाणा में Jind से सोनीपत के बीच बन रहे नेशनल हाईवे नंबर 352-ए पर कंपनी ने जींद के मोरखी गांव निवासी मिट्टी ठेकेदारों से मिट्टी का भरत तो करवा लिया, लेकिन इसकी पेमेंट नहीं की। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने कंपनी के एमडी और प्रोजेक्ट डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में शिव कांट्रेक्टर के मोरखी गांव निवासी सुनील और संजय कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर 352-ए के निर्माण के दौरान अर्थ वर्क यानी मिट्टी भरत का काम चल रहा था। 24 किलोमीटर में हाईवे पर मिट्टी भरत का काम उन्होंने लिया था। दिल्ली के रोहिणी में ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ उनकी डील हुई थी। इसका इकरारनामा भी लिखवाया गया था।
3 करोड़ 60 लाख पेमेंट फर्म की तरफ से हो चुकी
इसमें उनका काम किसानों के खेतों से मिट्टी उठाना था और मशीनरी उनकी थी। और किसानों को पेमेंट भी उनके द्वारा ही की जानी थी। इससे करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपये की पेमेंट फर्म की तरफ हो गई, लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया। जब भी वह उनकी पेमेंट लेने के लिए जाते तो उन्हें बहाना बनाकर आगे का टाइम दे दिया जाता। आरोपियों ने उनके साथ अमानत में खयानत भी की और विश्वास में लेकर इतनी बड़ी रकम का काम करवाया।
उन्होंने कहा कि बाद में पेमेंट करने से साफ मना कर दिया। जब भी वह पेमेंट मांगते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। शिकायतकर्ता ने हिसार रेंज के पुलिस महानिदेशक और सीएम के निजी सचिव, गृह मंत्रालय को भेजी है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेश गुप्ता और एमडी विक्रम गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख़यानत, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।