जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिलबाग संडील को बुधवार रात को धमकी मिली कि वह चुनाव से पीछे हट जाए, नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता रोककर संडील को धमकाया। दिलबाग संडील अपने समर्थकों के साथ लघु सचिवालय पहुंचे और SP से शिकायत की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दिलबाग संडील ने बताया कि 11 सितंबर को गांव लुदाना निवासी काला गाड़ी में सवार होकर आया और लाउडस्पीकर पर उनके बारे में अपमानजनक बातें कीं। काला ने कहा कि संडील लोगों का पैसा ठगता है और चुनाव न लड़ने की धमकी दी।
पहले भी मिली थी धमकी
दिलबाग ने बताया कि फरवरी में भी काला उनके डीपी ग्रुप के कार्यालय में आया था और चुनाव लड़ने पर मामला दर्ज करवाने की धमकी दी थी। 11 सितंबर की रात को जब दिलबाग अपने चुनावी कार्यालय से घर लौट रहा था, तो हुडा के जलघर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली। युवकों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा और धमकी दी कि वह चुनाव छोड़ दे, नहीं तो जान से मार देंगे। दिलबाग को संदेह है कि युवकों के पास हथियार हो सकता है और धमकी काला की ओर से दी गई है।