Jind जिले के नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर जुलाना के पास एक घटना हुई है, जिसमें एक ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घायल ट्रक ड्राइवर को निकालकर उसे जुलाना सीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया। वहीं जब उसे पीजीआई रोहतक ले जाने के लिए रवाना किया गया, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम कुलवंत और वह हिमाचल(Himachal) प्रदेश के हीरानगर निवासी था। हादसे की शुरुआत में ट्रक और टैंकर की टक्कर इसलिए हुई, क्योंकि टैंकर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और टैंकर में घुस गया। दुर्घटना में पीजीआई रोहतक की जांच के बाद ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर कुलवंत और उनके चाचा अमरीक सिंह ट्रक पर सामान भरकर मुंबई(Mumbai) से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। यह घटना जुलाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा जांची जा रही है और उन्होंने आरोपी टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।