Woman duped by replacing ATM - 3

Jind में ATM कार्ड बदलकर निकाले 27 हजार

जींद

हरियाणा के Jind में नया ATM कार्ड बनवाने के बाद उसे एक्टिवेट करवा रहे एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो गई। अज्ञात ने एटीएम कार्ड बदल लिया और उसे 27 हजार 380 रुपए की चपत लगा दी। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बिशनपुरा निवासी सुखचैन सिंह ने बताया कि उसने जींद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाया हुआ है। उसने बैंक का एटीएम कार्ड बनवाया था।

एटीएम कार्ड शुरू करने के लिए वह मशीन में इसे एक्टिवेट कर रहा था। तभी पीछे से एक व्यक्ति आया और उसने पूछा कि कितना समय लगेगा। सुखचैन ने बताया कि नया पिन नहीं बन रहा है, इस पर आरोपित ने उससे एटीएम कार्ड लेकर पिन बनाने में मदद की और पिन बनाने के बाद उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दे दिया। उस समय सुखचैन को पता नहीं चल पाया लेकिन कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से दो बार 10-10 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। जब उसने मैसेज चेक किया तो रानी तालाब के पास एटीएम से ये रुपए निकाले गए थे। उसी समय पांच हजार रुपए और निकाले जाने तथा 2280 रुपए की ऑनलाइन ट्रांजक्शन का मैसेज आया। जब उसने अपना एटीएम कार्ड चेक किय तो यह बदला हुआ मिला। सुखचैन ने आरोप लगाया कि उसी व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

अन्य खबरें