सर्दियों की लंबी और धुंधली रातों में, अब जींद जिले में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। अलेवा ब्लॉक के गांव दुड़ाना में आंगनवाड़ी का ताला तोड़कर साढ़े चार क्विंटल गेहूं, डेढ़ क्विंटल से ज्यादा चीनी, गैस सिलेंडर समेत दूसरे राशन के सामान को चोरी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत आंगनवाड़ी वर्कर ने अलेवा थाना पुलिस को दी है पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दुड़ाना गांव की आंगनवाड़ी वर्कर करमजीत कौर ने बताया कि वह सुबह के समय आंगनवाड़ी सेंटर पर पहुंची तो स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ मिला। स्टोर रूम से राशन की टंकी, गैस सिलेंडर, राशन बनाने का पतीला, 452 किलो गेहूं, 161 किलो चीनी, 50 किलो चावल, 16 किलो सोयाबीन, 10 किलो बाजरा चोरी मिला। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि अब जहां आंगनवाड़ी सेंटर है, पहले वहां वृद्धा आश्रम बना हुआ था। महिला बाल विकास विभाग से परमिशन लेने के बाद इसे आंगनवाड़ी सेंटर में तब्दील किया गया था।