putting chilli in his eyes

Jind : युवक ने मित्र बैंक के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर की एक लाख रुपए की लूट

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के उचाना इलाके में हुए एक घटनाक्रम में, एक युवक ने मित्र बैंक के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर एक लाख रुपए की लूट की और फिर फरार हो गया। इस मामले की जांच के लिए उचाना थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।

जानकारी के अनुसार मित्र बैंक के कर्मचारी बलकार ने बताया कि उनका दिन सुबह 9 बजे शुरू होता है, जब एक युवक बैंक कॉपी के साथ आकर पैसे जमा करवाने का कहकर उनके पास आया। युवक ने बताया कि वह सफाई कर रहा है और पांच मिनट का इंतजार करने को कहा। इस बीच उसने अचानक बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्ची फेंकी, जिससे उनकी आंखें बंद हो गईं। फिर उसने उनके पैसे वाले थैले को छीना और तेजी से बगावत कर ली।

लूटेरे ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया, जब तक पुलिस आ गई, लेकिन उसकाे फरार होने में सफलता मिल गई। पुलिस ने मामले की सूचना पर त्वरित क्रियावली की और नाकेबंदी के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।