Jind youth murdered in Libya

Jind के युवक की Libya में हत्या, रोजगार पाने के लिए जाना चाहता था इटली

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के गांव लोन के युवक विकास की लीबिया में पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक को एक साल पहले एजेंटों के माध्यम से इटली भेजने की बात हुई थी। जिसके बाद विधवा मॉ ने एक एकड़ जमीन बेचकर एजेंट को दिए थे 45 लाख लेकिन एजेंटों ने उसे इटली के बजाय लीबिया भेज दिया और तभी से वह वहां फंसा हुआ था। वहां पर डॉकी से इटली भेजने वाले लोग लगातार उससे डालर की डिमांड कर रहे थे और अब भी पांच हजार डालर की डिमांड की थी, लेकिन जब डालर नहीं मिले तो उसकी हत्या कर दी और उसके शव को दफना दिया।

परिजनों की शिकायत पर गढ़ी पुलिस ने 4 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भारत से गए चार युवक भी वहां पर फंसे हुए हैं। उसके साथ गए युवकों ने पाकिस्तान के किसी युवक के फोन से परिवार के लोगों को सूचित किया की उसकी मौत हो गयी है जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । लेकिन अब उसका शव भी नही मिलेगा

हत्या करने के बाद युवक को दफनाया

Whatsapp Channel Join

मृतक के भाई दीपक ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास 12वीं तक पढ़ा हुआ था। विदेश भेजने वाले एजेंट कैथल जिले के चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, देवेंद्र, बिदराणा निवासी धोला व उसके जीजा नरेश के माध्यम से 13 लाख रुपये लेकर आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया था। लेकिन वहां का वीजा नहीं लगा। इसके बाद आरोपितों ने इटली भेजने की बात कही। एजेंटों ने इटली भेजने के बजाए लीबिया भेज दिया। उसके साथियों ने पाकिस्तान के किसी युवक का फोन लेकर उसकी हत्या की सूचना दी और उसके मरे हुए का फोटो डाला। उसने बताया कि हत्या करने के बाद उसका लीबिया में ही दफना दिया।

आरोपियों ने इटली भेजने की बजाय दुबई भेजा

मृतक के ताया रामनिवास ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उनकी एक एकड़ जमीन ही थी और उसको बेचकर ही विकास इटली के लिए निकाला था। एजेंट ने कहा था कि सीधा इटली भेज देंगे, लेकिन आरोपितों ने 23 दिसंबर 2022 को उसको दुबई भेज दिया। जहां पर डेढ़ माह तक दुबई व एक सप्ताह तुर्की में रखा। इटली में डॉकी से भेजने के
लिए लीबिया पहुंचा दिया। जहां पर लगभग 10 माह से लीबिया में ही फंसा हुआ था और डोंकी से भेजने वाले उनसे लगातार डालर की डिमांड कर रहे थे और उनसे वहां पर बंधक बनाकर खेतों में काम करवाया जाता था। अब तक लगभग 45 लाख रुपए भेज चुके है ।

परिजनों ने कबूतरबाज एजेंटों को फांसी की सजा देने की मांग की है

मृतक विकास की चाची कृष्णा ने रोते रोते बताया कि विकास के पिता की मौत के बाद उसकी हमने बड़ी मुश्किल से मज़दूरी करके पाला था उसका कोई रोजगार नहीं था। रोजगार की तलाश को लेकर एजेंट से संपर्क हुआ उसने अपने जाल में फँसा लिया हमने जमीन बेच कर एजेंट को पैसे दिए इटली भेजने की बात हुई थी लेकिन लीबिया में भेज दिया। हमारे पास फोन आया उसकी मौत हो गयी हमारी सरकार से माँग हमें न्याय दिया जाए । इन एजेंटों फाँसी दी जानीi चाहिए जिन्होंने हमारे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। डीएसपी अमित भाटिया ने कहा हमने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।