JK Super Cement Company handed over 50 barricades

JK Super Cement Company ने जिला पुलिस विभाग को सौंपे 50 Barricades, 100 बेरिकेड्स देने का लक्ष्य, Police & Public के सहयोग से ही समाज में सुरक्षा

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को जेके सुपर सीमेंट की और से 50 बैरिकेड्स उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी को सौंपे गए। पुलिस अधिकारियों ने कंपनी का आभार जताया।

इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर अपूर्व श्रीवास्तव व डिस्टीब्यूटर अमृत लाल, अमित निझावन, लव चौधरी व अरविंद हंस मौजूद रहे। कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर अपूर्व श्रीवास्तव ने कहा कि एक जिम्मेदार संस्थान के रूप में पुलिस के साथ सहयोग करने में प्रसन्नता महसूस हो रही है। वे सार्वजनिक यातायात व एक्सीडेंट रोकने के कुशल प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है। इस बार 100 बेरिकेड्स देने का लक्ष्य है। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि गत वर्ष भी जेके सुपर सीमेंट कंपनी की ओर से 50 बेरिकेड्स पानीपत जिला पुलिस को दिए गए थे। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही समाज में सुरक्षा की भावना आती है।

9e2bd4cc 83ab 4d60 bd50 f08b96aba555 1

उन्होंने कहा कि जेके सुपर सीमेंट की ओर से दिए बैरिकेड्स की मदद से त्यौहारी सीजन के दौरान बाजार में लगने वाले जाम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेरिकेड्स से बल मिलेगा। वहीं नाकाबंदी, सीलिंग प्लान, वीआईपी ड्यूटी और रूट डाइवर्ट में इनका प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जेके सुपर सीमेंट ने भविष्य में भी इस प्रकार से सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।

Whatsapp Channel Join