हमला

शादी से ठीक दो दिन पहले प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश: प्रेमी संग मिलकर मंगेतर पर कराया जानलेवा हमला, पीड़ित कोमा में, आरोपी फरार

हरियाणा

प्यार, धोखा और साजिश से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र से सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति पर जानलेवा हमला करवा दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया और फिलहाल कोमा में है।

15 अप्रैल को हुई थी सगाई, 19 को होनी थी शादी

पीड़ित गौरव की शादी 19 अप्रैल को तय थी। परिवार में खुशियों का माहौल था और 15 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से उसकी सगाई (लग्न) की रस्म अदा की गई थी। लेकिन कोई नहीं जानता था कि होने वाली दुल्हन ही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी साजिश रच रही है।

Whatsapp Channel Join

प्रेमिका ने प्रेमी को भेजी फोटो और पता, फिर हुआ हमला

पीड़ित के परिजनों के अनुसार, गौरव की मंगेतर प्रिया ने अपनी शादी से दो दिन पहले अपने प्रेमी गौरव नागर को पीड़ित की फोटो और लोकेशन भेज दी। इसके बाद गौरव नागर अपने चार साथियों — जिनमें सोनू और तीन अन्य अज्ञात युवक शामिल हैं, के साथ मिलकर गौरव पर हमला करने पहुंचा।

लाठी-डंडों से हमला, हाथ-पैर तोड़े, गहने भी छीने

हमलावरों ने गौरव को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। हमले के बाद वे गले की सोने की चैन और अंगूठी भी छीन ले गए और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल गौरव को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में है।

अन्य खबरें