नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कैपिटल फाउंडेशन संगठन की ओर से 4 नवंबर शनिवार को नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में वार्षिक भाषण और पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यायमूर्ति डॉ. चंद्रचूड़ के द्वारा पानीपत स्थित सिग्नस हेल्थकेयर के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. शुचिन बजाज को सम्मानित किया जाएगा। कायर्क्रम में डॉ. शुचिन बजाज को सम्मानित करने के लिए उनका चयन किया गया है।
बता दें कि डॉ. शुचिन बजाज को यह सम्मान देश में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं को और आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी जैसा है। डॉ. शुचिन और उनकी प्रबंधन टीम चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर है। देश के सभी इलाकों खास तौर पर उन जगहों पर जहां लोगों को चिकित्सा सुविधा की बेहद जरूरत है, वहां ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को कम कीमत पर सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
डॉ. शुचिन बजाज ने बताया कि उजाला सिग्नस आज छोटे-बड़े सभी शहरों में 20 हॉस्पिटल के साथ और 18 शहरों में काम कर रहा है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। आज भी अगर हम बात करें बेहतर और किफायती इलाज की तो उजाला सिग्नस उस पर हमेशा खरा उतरता है। एक खास कार्यक्रम जो हम लगातार सभी जिलों में जहां पर अस्पताल उपलब्ध है, वहां सेहत चौपाल का कार्यक्रम नियमित रूप से कर रहे हैं।
डॉ. बजाज ने बताया कि इस योजना के तहत मूलभूत चिकित्सा के साथ लोगों के पास उनके बीच में जाकर काम किया जा रहा है। सेहत चौपाल में टीबी स्क्रीनिंग, टीबी टेस्टिंग व अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान में भी हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं।