आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 2 युवकों से ठगे 15 लाख, श्रीलंका में फंसाया

कैथल

कैथल : राजौंद क्षेत्र के गांव नन्दकरण माजरा के 2 युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें राजौंद थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है, फिल्हाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

राजौंद थाना पुलिस को मिली शिकायत में गांव नन्दकरण माजरा निवासी प्रवेश व सौंगल निवासी सुमित ने बताया कि आरोपी राकेश उसके साथ रेता-बजरी का काम करता था, 25 सितंबर 2022 को उसके पास आया और उसे जाने के सपने दिखाने लगा। मामले में दोनों युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 36 लाख रुपए में डील तय हो गई। राजौंद थाना के एएसआई सन्दीप कुमार ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जिसकी आगामी जांच की जा रही है।

कैसे सपना दिखाकर फंसाया

Whatsapp Channel Join

राकेश ने सपना दिखाते हुए लडकों को बताया कि वह पहले भी कई लड़कों को आस्ट्रेलिया भेज चुका है और उनके कई दस्तावेज दिखाए और उसे व सुमित को विदेश में भेजने के नाम पर 36 लाख रुपए लेगा। वहीं आरोपी जसविंद्र व राकेश ने अपने जाल में फंसाकर आस्ट्रेलिया भेजने की साजिश कर हमारे पासपोर्ट ले लिए, इसके बाद दोनों आरोपियों के खाते में 17 नवम्बर से 2022 से 18 जनवरी 2023 तक अलग-अलग आरोपियों के खाते में 28 लाख रुपए डाले।

19 दिन श्रीलंका में मौत से बदत्तर जिंदगी जिया प्रवेश

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा दी गई राशि में से 13 लाख रुपए तो वापस दे दिए, बाकी के 15 लाख रुपए वापस नहीं लौटाए। जब आरोपियों से व उनके एजेन्ट से आस्ट्रेलिया भेजने की बात करता, तो वो उसे जान से मारने की धमकी देते थे। अपनी जान को बचाने व दूसरे देश श्रीलंका में होने के कारण प्रवेश डर में 19 दिन मौत से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हो गया। बाद में जब पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी।