Kaithal जिले के बालू गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में गेहूं की खड़ी फसल और कटाई के बाद खेत में छोड़े गए फानों में आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब 11 एकड़ खड़ी फसल और 35 एकड़ में पड़े फाने जलकर पूरी तरह राख हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण हाई टेंशन तारों में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
घटना उस समय सामने आई जब एक किसान खेतों के पास से गुजर रहा था। उसने खेतों से उठता धुआं देखा और तुरंत गांववासियों को सूचना दी। साथ ही, उसने आपात सेवा नंबर 112 पर कॉल कर आग की जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद गांव के मंदिर से लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी करवाई गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। स्थानीय लोगों ने पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां समय पर मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की सहायता से आग को फैलने से रोक दिया गया।
गनीमत रही कि उस समय हवा की रफ्तार कम थी, अन्यथा आग का दायरा और भी ज्यादा फैल सकता था, जिससे सैकड़ों एकड़ की फसल और चारा तबाह हो सकता था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिन किसानों को इस अग्निकांड में फसल और पशुओं के चारे का नुकसान हुआ है, उन्हें शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए।