चीका में बनेगा नए तरीके का बस स्टैंड, करीब 10 करोड़ का बजट जारी

कैथल

हरियाणा के कैथल जिले के चीका में जल्द ही आधुनिक बस स्टैंड बनने जा रहा है। बस स्टैंड बनाने के लिए रोडवेज विभाग ने विभाग को 9 करोड़ 72 लाख रुपए दिए हैं। बस स्टैंड पटियाला रोड पर 49 कनाल में बनेगा। इस बस स्टैंड की खास बात यह है कि यह जिले का एकमात्र ऐसा बस स्टैंड होगा, जहां पर बेबी फीडिंग रूम बनाया जाएगा। साथ ही ए.सी वेटिंग रूम भी बनेगा। चीका में नया बस स्टैंड बनने को लेकर लोगों की काफी पुरानी मांग थी, जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है।

लंबे रुट की बसों के लिए बनेगा नया बसस्टैंड

बता दें कि बस स्टैंड की जमीन को परिवहन विभाग ने पहले ही खरीद लिया है। इसमें एक बड़ी बात यह भी है कि नया बस स्टैंड बनने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने के लिए 6 काउंटर भी बनाए जाएंगे। विभाग का दावा है कि इस बस स्टैंड पर सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा महसूस नहीं होगी।

साथ ही लंबे रूट की बसें यहां से चलेंगी और यहीं पर आकर रुकेंगी जैसे चीका से दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य इलाकों की बसे भी शामिल होंगी।

गुहला बस स्टैंड पड़ा है विरान

इस समय गुहला चीका में बना बस स्टैंड लोगों के कोई काम नहीं आ रहा है। क्योंकि यहां पर न तो बसें आती हैं और न ही यात्री आते हैं। शहर के सभी मुख्य रास्तों को अस्थायी रूप से बस स्टॉप बना लिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वरुण कंसल ने बताया कि चीका में पटियाला रोड पर बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए करीब 10 करोड़ रुपए का बजट लिया गया है। अब जल्द ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *