person died due to electric shock

Kaithal में बिजली लाइन पर काम करते समय shock लगने से व्यक्ति की मौत, 2 के खिलाफ केस दर्ज

कैथल

Kaithal में बिजली का करंट(shock) लगने से 40 वर्षीय व्य​क्ति की मौत हो गई। यह व्य​क्ति मूल रुप से फतेहाबाद(Fatehabad) का रहने वाला है और पेंटर(Painter) का काम करता है। वह गुहला के गांव उरलाना में काम करने के लिए आया हुआ था। मृतक के परिजनों ने करंट लगने की घटना को 2 लोगों की लापरवाही बताया है। मामले में पुलिस(Police) ने दो दिन बाद दो लोगों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गुहला थाना में दी शिकायत में फतेहाबाद निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वे तीन भाई बहन है सबसे बडी बहन सुनीता, उससे छोटा बूटा सिंह व वह छोटा है। वह पेंटर का काम करता है। उसका भाई बूटा सिंह बिजली लाइन लगाने का काम करता था। उनके गांव का राजकुमार बिजली लाइन की ठेकेदारी का काम करता है व भाई बूटा सिंह गांव के राजकुमार के साथ लेबर पर गांव उरलाना में काम करने के लिए यहां आया हुआ था। उसने बताया कि 7 जून को उसे सूचना मिली थी कि भाई बूटा सिंह को रामथली कैथल में बिजली की लाइन पर काम करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है।

person died due to electric shock - 2

इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। इसके बारे उस समय उसने अपने तौर पर पता किया तो मेरे भाई की मौत के कारणों के बारे में सही तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई। जबकि भाई के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पता चला घटना वाले दिन राजकुमार के बेटे हरभजन सिंह के हाथ में लेबर थी और राजकुमार घर पर था।

लापरवाही से घटी दुर्घटना

हरभजन सिंह अनजान था। अनजान होने के कारण यह दुर्घटना घटी है। हरभजन ने भाई को यह कहा था कि सात फिट पर दूरी बताई, जबकि दूरी कम थी. जिस कारण उसकी लापरवाही से दुर्घटना घटी है। हरभजन सिंह को पता था कि उसमें करंट है और भाई को नहीं पता था कि इसमें करंट है। ऐसा लापरवाही के कारण हुई है। इसलिए हरभजन व उसके पिता राजकुमार के ​खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। जांच अ​धिकारी ASI सलिंद्र कुमार ने बताया कि दो आरोपियों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *