अधूरा रह गया कनाडा जाने का सपना, एजेंट की ठगी का शिकार युवा लौटा भारत

कैथल

हरियाणा में युवाओं में विदेश जाने की होड़ लगी है। विदेश में भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। गांव बालू में युवक से एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की।

कलायत थाना के एसआई रामपाल सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर एजेंट सुधीर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में 25 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था लेकिन एजेंट को शुरु में पांच लाख 68 हजार रुपये ही दिए गए थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बेरोजगार युवक है। उसके मामा की बेटी ज्योति अब कनाडा में रह रही है। उसकी बहन ने बताया कि चंडीगढ़ में एक सुधीर एजेंट है, जो उसकी जान पहचान का है।

Whatsapp Channel Join

बातचीत के बाद सुधीर ने उसे कनाडा का वर्क परमिट दिलवाने का भरोसा दिया। युवक ने एजेंट को पांच लाख 68 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद 28 अगस्त को एजेंट ने युवक की थाइलैंड की फ्लाइट करवा दी और कहा कि थाइलैंड में 10 दिन रुकना पड़ेगा।

इसके बाद वहां 49 दिन गुजर गए फिर कहा कि 10 अक्तूबर तक कनाडा भेज दिया जाएगा। वह 14 अक्तूबर 2022 को भारत वापस आ गया। उसने उससे पांच लाख 68 हजार रुपये ले लिए। अब वह रुपये वापस नहीं दे रहा है। कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।