हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि 5 अगस्त, शनिवार को सुबह 09:30 बजे किसान भवन पर कैथल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग होगी। मीटिंग की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला करेंगे।
मीटिंग के माध्यम से रणदीप सिंह सुरजेवाला आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के राजनीतिक प्रोग्रामों को लेकर विचार विमर्श करेंगे। सुदीप सुरजेवाला ने मीटिंग में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।