Farmers demonstrated in Kaithal regarding gunny bags

Kaithal में बारदाने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, Adani silo को ताला जड़ने की दी चेतावनी, सरकार नहीं मान रही मांग

कैथल

Kaithal में नई अनाज मंडी में बुधवार को किसानों ने बारदाना की समस्या के साथ प्रदर्शन किया। किसान सोलू माजरा के पास अडानी साइलो से बारदाना मांग रहे हैं। किसानों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे साइलो को ताला लगा देंगे। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

बता दें कि दोपहर के बाद किसानों ने साइलो की ओर कूच किया। किसान समाजेसवी विकास तंवर के अध्यक्षता में नई अनाज मंडी में जुटे। तंवर का कहना है कि सरकार उनकी मांग को नहीं मान रही है। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अन्य मंडियों में बारदाना दिया जा रहा है, लेकिन ढांड मंडी में नहीं।

Farmers demonstrated in Kaithal regarding gunny bags -2

किसानों ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। अगर जल्दी से बातचीत नहीं हुई तो वे साइलो में ताला लगा देंगे।

Whatsapp Channel Join

Farmers demonstrated in Kaithal regarding gunny bags -3

ढांड मंडी में नहीं दिया जा रहा बारदाना

गत वर्ष एफसीआई की ओर से साइलो में मंडी आढ़तियों के मार्फत गेहूं की खरीद की प्रक्रिया में ढांड की अनाज मंडी में बारदाना नहीं दिया जा रहा है। इस पर किसान नाराज हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक किसान मंडी में बैठे रहे। इस दौरान एसडीएम ने किसानों को समझाने की कोशिश की। बातचीत न होने पर किसानों ने नई अनाज मंडी साइलो की ओर बढ़ाया। किसान साइलो में ताला बंद करने के लिए आगे बढ़े।

Farmers demonstrated in Kaithal regarding gunny bags -4