Haryana Politics : हरियाणा में सियासत के मौसम में अधिकारियों पर कार्रवाई का संकट बढ़ता जा रहा है। जिला कैथल में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम की यूजर आईडी और पासवर्ड के दुरुपयोग करने का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि मामले में फिलहाल कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा निरंतर इस मुद्दे को उठा रहे हैं। आप नेता अनुराग ढांडा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कैथल के कलायत विधानसभा के गांव बात्ता में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आप नेता कैथल में एसडीएम के निलंबन की कार्रवाई को नाकाफी मान रहे है।

आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों को खुले मंच से उपद्रवी बोलकर भड़काने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा ने किसानों को आतंकवादी और उपद्रवी की संज्ञा दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से रैली की अनुमति मांगने पर आवेदन में अपशब्द लिखने के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर और उपायुक्त पर कार्रवाई करते हुए तबादला करने की मांग उठाई है।

	


