http://citytehelka.in/kaithal-me-atm-card-badalkar-ek-aadmi-k-khate-se-nikale-hajaron-rupees/

ATM कार्ड बदल व्यक्ति से ठगी, खाते से निकाले 28 हजार 130 रुपये

कैथल

जिले में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यक्ति से एटीएम बदलकर आरोपियों ने हजारों रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने व्यक्ति के खाते से 28 हजार 130 रुपये निकाल लिए।

पूंडरी निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि नौ सितंबर को वह रुपये निकलवाने के लिए शहर के एक एटीएम पर गया था। जहां आरोपियों ने झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

बातों में उलझाकर दिया वारदात को अंजाम

Whatsapp Channel Join

पुलिस को दी शिकायत में पूंडरी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि नौ सितंबर को वह रुपये निकलवाने के लिए शहर के एक एटीएम पर गया था। वहां पर तीन अन्य लड़के भी उसके साथ कक्ष में पहुंच गए। आरोपियों ने उसे बातों में लगाकर उसकी सहायता करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 28 हजार 130 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

धोखाधड़ी कर लूटे हजारों रुपये

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे बातों में लगाकर उसकी सहायता करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में आरोपियों ने कार्ड के जरिये उसके खाते से 28 हजार 130 रुपये निकाल लिए। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।