कलायत के प्राचीन श्री कपिल मुनि सरोवर तट पर बने महाराजा अग्रसेन पार्क के प्रति नगर पालिका की बेरुखी सामने आई है। यह पार्क मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत छह करोड़ से अधिक बजट की लागत से बना है। लेकिन पार्क की सफाई और रख-रखाव की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है।
रक्षाबंधन के अवसर पर एसडीएम नगर पालिका की टीम के साथ पार्क का मुआयना करने पहुंचे तो करोड़ों रुपये की योजना कचरे में तबदील मिली। नगर पालिका की लापरवाही पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने पार्क में तैनात दो कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पार्क में मौजूद कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के दिए आदेश
रक्षाबंधन को ध्यान मे रखकर नगर पालिका की टीम के साथ वह पार्क की जांच करने पहुंचे तो करोड़ों रुपये की योजना कचरे में मिली। पेड़-पौधे लगाना तो दूर की बात है घास को भी सही ढ़ंग से रखने का कोई कार्य नजर नहीं आया। शौचालय, पेयजल और अन्य सुविधाएं खराब देखकर प्रशासनिक अधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
उन्होंने इस प्रभाव के कारण इस मामले में नगर पालिका सचिव पवन शर्मा से स्पष्ट किया बल्कि पार्क में मौजूद कर्मचारियों के खिलाफ जांच-पडताल का निर्देश दिया।
लोगों द्वारा कभी-कभार चलाया जाता है सफाई अभियान
आस-पास के लोगों का कहना है कि पार्क की सफाई के संबंध में वे नगर पालिका अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके हैं। लेकिन कोई उनकी बात सुनने का तैयार नहीं था। पार्क की व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पालिका की तरफ से कोई कार्य नहीं किया जा रहा।
मौके पर मौजूद महिलाओं ने एसडीएम को बताया कि जब वे पार्क की साफ-सफाई को लेकर पार्क में कार्यरत कर्मचारियों को शिकायत करती हैं तो उनकी समस्यओ का समाधान नहीं होता।
पार्क में महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर हो रहा मजाक
महिलाओं ने कहा कि जब वे पार्क में घूमने के लिए जाती हैं तो कुछ बतमीज लडके वहां इकट्ठा हो जाते हैं। लडको की टोलियां परेशान करने के लिए उनके फोटो खींचते है वीडियो बनाने लग जाते है। सुरक्षा के नाम पर यह उनके साथ मजाक हो रहा है। इसलिए एसडीएम ने कलायत थाना के रोहताश कुमार को पुलिस कर्मियों के साथ पार्क मे चक्कर काटने के आदेश दिए है।