कैथल में नौकरी के नाम पर एक युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को गुरुग्राम डीसी का पीए बताकर युवक को अपने जाल में फंसाया। युवक को बिजली निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये ठग लिए।
युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। युवक का कहना है कि आरोपी के द्वारा उसे नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया जिसके बाद वो उसके जाल में फंस गया।
पिता का दोस्त बताकर ठगे रुपये
थाने में शिकायत देते हुए चिरंजीव कॉलोनी निवासी अमन कपूर ने बताया कि उसके मोबाइल पर 25 जून 2023 को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को गुरुग्राम के डीसी का पीए बताया। युवक का कहना है कि आरोपी ने अपना नाम इंद्रजीत मेहता बताया था। साथ ही उसने ये भी बताया था कि वह शिकायतकर्ता के पिता का दोस्त है। आरोपी ने उसे झांसा देते हुए कहा कि उसके पास यूडीसी बिजली निगम में दो सीटें खाली हैं और उनमें से किसी एक पर वह शिकायतकर्ता को नौकरी पर लगवा देगा।
बहला-फुसलाकर की धोखाधड़ी
युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी ने अपनी बातों में बहला-फुसलाकर उससे दो लाख रुपये ठग लिए। और अब वह उसे न तो नौकरी पर लगवा रहा है और न ही उसके पैसे वापस दे रहा है। युवक ने बताया है कि आरोपी का मोबाइल अब भी बंद आ रहा है। जांच अधिकारी दलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।