Kaithal में सेल्समैन से मांगी शराब, पैसे मांगने पर चलाई गोली

कैथल

कैथल : गांव कौल में शराब के ठेके पर शराब लेने को लेकर गोली चलाने का मामला सामने आया है। जिसमें पहले बाइक सवार 3 युवकों ने सेल्समैन से शराब ली और बाद में सेल्समैन के पैसे मांगने पर पिस्तौल दिखाते हुए गोली चला दी। मामले में सेल्समैन गोली लगने से बाल-बाल बचा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य युवकों के ​​खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जानकारी अनुसार ढांड थाना में दी ​शिकायत में जींद निवासी अशोक ने बताया वह गांव कौल के ठेके पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। 25 अगस्त की देर रात वह गांव कौल में ठेके पर शराब बेच रहा था, उसी दौरान 3 युवक बाईक पर सवार होकर आए और 4 बोतल शराब की मांग की, जो कि मैने निकालकार फ्रिज पर रख दी।

एक युवक को जानता था सेल्समैन

Whatsapp Channel Join

उनमें से एक युवक को मैं जानता था, जिसे प्रवीण उर्फ बीना के नाम से जानते है। प्रवीण पहले भी कई बार उससे शराब लेकर गया है, वहीं दो अन्य व्यक्तियों को मैने पहली बार देखा था। जब युवकों ने फ्रिज पर रखी शराब को उठाने का प्रयास किया, तो मैने उनसे पैसों की मांग की। जिस पर युवक ठेके के अंदर आ गए और मुझे थप्पड़ मारकर शराब की बोतल छीन ली। जब मैने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो प्रवीण उर्फ बीना ने पिस्तौल से मुझे जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, मेरे साईड में होने से गोली सीधे काउंटर में जा लगी और मैं बच गया।

ठेके पर मौजूद दूसरे शख्स को भी दी धमकी

गोली की आवाज सुनकर बजिंद्र उर्फ ओम ने जब आवाज लगाई, तो तीनों युवक शराब की बोतल लेकर भाग गए। वही जाते-जाते वो बजिंद्र उर्फ ओम को भी जान से मारने की धमकी देकर गए। बजिंद्र को बोला कि यदि तूने गवाही दी तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मारेंगे। मामले में ढांड थाना जांच अधिकारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि मामले में प्रवीण उर्फ बीना व तीन अन्य अज्ञात के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, फिल्हाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, आगामी कार्रवाई जारी है।