professor sent link of obscene video to girl students

Kaithal में प्रोफेसर ने छात्राओं के WhatsApp ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो का लिंक, college ने जांच कमेटी का किया गठन, Students ने की कार्रवाई की मांग

कैथल

Kaithal में एक महिला कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा अपनी छात्राओं के वॉट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप में एक अश्लील वीडियो(obscene video) का लिंक भेजने का मामला सामने आया हैं। घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई और आपसी विवाद छिड़ गया। जिसके बाद प्रोफेसर ने वीडियो का लिंक तो हटा दिया, लेकिन कुछ छात्राओं ने पहले ही उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था और इसे अपने पास सेव कर लिया था।

बता दें कि विवाद सिर्फ स्कूल-कॉलेजों में ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में फैल गया। कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को लिखित रूप में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है और उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर पहले भी विवादों में रह चुका है। लगभग 2 साल पहले भी छात्राओं ने मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और कॉलेज प्रबंधन को प्रोफेसर के खिलाफ गुमनाम चिट्ठियां लिखी थी। तब प्रोफेसर संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिर गया था।

professor sent link of obscene video to girl students -  2

कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल ने मामले को गंभीरता से लेकर उसकी जांच के लिए कॉलेज की एक विशेष जांच कमेटी गठित की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की भी सलाह ली गई है और उन्हें सामने रखकर ही जांच की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

पुलिस को नहीं मिली लिखित शिकायत

वहीं महिला थाना प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि मामले के सामने आते ही कॉलेज के प्रिंसिपल और छात्राओं से जानकारी ली। छात्राओं को इस तरह की घटनाओं के लिए सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि यदि किसी छात्रा के साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो वह बिना किसी डर के उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें। वहीं बताया कि अगर किसी छात्रा या कॉलेज प्रबंधन ने लिखित रूप में शिकायत की है, तो मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

professor sent link of obscene video to girl students -3