http://citytehelka.in/cyber-crime-bhiwani-me-police-ne-online-thugi-karne-vale-yuvak-ko-kiya-giraftar/

युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोपी पर पुलिस शिकंजा, हत्या के प्रयास की लगाई धारा

कैथल

कैथल में जानलेवा हमला करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच करते हुए एसआई विजय की टीम ने आरोपी उचाना खुर्द निवासी जगबीर उर्फ पोला को गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नरड निवासी अजय ने शिकायत दी थी कि वह 15 फरवरी को अपने गांव के सुनील के साथ किसी निजी काम से कैथल आया हुआ था। जब वे करनाल बाई पास चौक पर ऑटो के इंतजार में खडे थे, तो वहा करनाल बाइपास चौक पर शराब के ठेके पर कारिंदे का काम करने वाले नरड निवासी संदीप ने बुलाया और उन्हें धमकी दी।

मारपीट कर आरोपी हुए फरार

अजय ने शिकायत में बताया कि संदीप ने फोन करके मौके पर अनिल, पोला उपरोक्त और अन्य को बुला लिया। अनिल ने आते ही सुनील के सिर में डंडा मारा और दोनों के साथ मारपीट की। भीड़ को देखकर सभी मौके से फरार हो गए। थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज कराया गया था।

जांच के दौरान डॉक्टरी रिपोर्ट में डॉक्टर ने हमले में लगी सुनील की चोटों को प्राणघातक बताया था। जो मामले में हत्या का प्रयास की धारा जोड़ते हुए जांच अमल में लाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में तीन अन्य आरोपी पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।