कैथल में जमीन खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह मामला कैथल के गांव टयोंठा निवासी विश्वपाल राणा का है। उसकी शिकायत पर ही टयोंठा निवासी राजेंद्र कुमार और उसकी पत्नी रीना रानी के खिलाफ पूंडरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत में विश्वपाल ने बताया कि उसके पिता गुलाब सिंह ने गांव में खेती की जमीन को साल 2019 में आरोपितों को 54 लाख रुपये में बेचा था। चार लाख रुपये की राशि उसी समय दे दी गई थी। पहले मिली जानकारी के अनुसार बकाया 50 लाख रुपये की एवज में आरोपितों ने पांच चेक उसके पिता को दे दिए थे। उसके बाद 33 लाख रुपये ही उनके खाते में आए हुए दिखाए थे। मई 2023 में उसके पिता का देहांत हो गया था।
नहीं दिए आरोपियों ने जमीन के 17 लाख रुपये
विश्वपाल ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद उनका बैंक खाता और जमीन के कागजात संभाले तो उन्हें ठगी होने के बारे में जानकारी मिली। खाता चेक किया तो उसके पिता के खाते में आरोपितों ने तीन बार में सात लाख रुपये, दस लाख रुपये और 16 लाख रुपये आरटीजीएस करवाए थे। चेक से पैसे नहीं दिए गए थे। जमीन के 17 लाख रुपये आरोपितों ने नहीं दिए हैं। उसे पता लगा कि आरोपित उनसे खरीदी हुई जमीन के पैसे दिए बिना किसी दूसरे को बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
बकाया राशि मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
27 जुलाई को बकाया राशि लेने के लिए वह आरोपितों के पास गया था। आरोपितों ने कहा कि उन्हें अब कोई पैसा नहीं देना है। दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। अगर दोबारा पैसे मांगने के लिए आए तो जमीन का कोई भी केस करवाकर जेल भिजवा देगा। अधिकारी हेड कांस्टेबल रणदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दंपती पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

