कैथल में मंत्री कमल गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड का किया निरीक्षण

कैथल

कैथल की पुलिस लाइन में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शिरकत कर ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस उत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, बुजुर्गो एवं बच्चों बड़े गौरव की बात है, जो समाज-देश ऐसे मौके पर अपने इतिहास को याद नहीं करता, वो समाज तरक्की नहीं कर सकता।

1 21

इतिहास में अगर हम जाए, तो अनेक महापुरूषों ने देश को आजादी दिलवाने के लिए अपनी जानों को कुर्बान किया, ताकि हमारे देशवासी खुली हवा में सांस ले सके और आजाद देश में देशवासियों को जीने का अवसर प्राप्त हो सके। इस मौके पर भारी संख्या में जनता सहित उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अधिकारीगण मौजूद रहे।