neher me gira yuvak gayab nhi mila koi suraag

नहर में गिरा युवक गायब, नहीं मिला कोई सुराग

कैथल

कैथल में सिरसा ब्रांच नहर में नहाते हुए युवक के डुबने का मामला सामने आया है। युवक दो दिन से नहर में डूबा हुआ है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

गोताखोर और दमकल विभाग की टीम के अलावा ग्रामीण भी विनोद को नहर में ढूंढने में लगे हुए हैं। ग्रामीण मानव चेन बनाकर नहर में उतरे और दिनभर तलाश जारी रखी। बताया जा रहा है कि गांव नरड़ का 30 वर्षीय विनोद सिरसा ब्रांच नहर के किनारे बैठा हुआ था अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नहर में गिर गया।

पानी का बहाव था तेज, युवक को नहीं आता था तैरना

परिजनों ने बताया कि विनोद को तैरना नहीं आता था जिस कारण वह डूब गया। पिछले कई दिनों से सिरसा ब्रांच में पानी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। तेज बहाव की वजह से विनोद नहर से बाहर नहीं निकल पाया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन सिरसा ब्रांच नहर पर पहुंचे और विनोद को ढूंढने लगे। गांव के सरपंच बलजीत और ग्रामीण चांदीराम ने बताया कि गांव के लोग खुद भी युवक को ढूंढने में लगे हुए हैं। तितरम थाना एसएचओ राजेंद्र ने बताया कि मधुबन से गोताखोर बुलाए गए हैं और जो ग्रामीण युवा अच्छे तैराकी जानते हैं उनकी मदद ली जा रही है।