पिस्तौल के बल पर 4 युवकों ने गौरक्षा दल से बताते हुए छीनी नगदी व 20 कैरेट दूध के पैकेट

कैथल

कैथल के पास क्षेत्र में एक गाडी चालक से पिस्तौल के बल पर लूटने की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत गाडी चालक ने पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में चालक रवि ने बताया कि वह करनाल निवासी अमित की टाटा 407 गाडी चलाता है और गाडी से मदर डेयरी दूध की सप्लाई का कार्य करता है। 17 अगस्त को वो दूध की सप्लाई देने के लिए कैथल में आया हुआ था।

गाडी के आगे कार लगाकर रूकवाया

Whatsapp Channel Join

सुबह के करीब साढ़े तीन बजे कैथल से असंध रोड पर स्थित किच्छाना कुई के पास चार बदमाशों द्वारा पिस्तौल के बल पर गाडी के आगे कार लगाकर रूकवाया और नकदी, दूध सहित मेरा मोबाईल आदि सामान को भी छीन लिया। उसने बताया कि वो चार लोग थे और स्वयं को गौरक्षा दल से बताया। वहीं गाडी की चैकिंग ये बोलकर करवाई कि गाडी में गाय की तस्करी करते हो, चैक करवाओ।

चाकू लगाकर निकाले 24,700 रूपये

एक बार चैकिंग करके चारों व्यक्ति अपने कार लेकर चले गए, लेकिन कुछ ही दूरी पर वापिस आकर कार को गाडी के आगे रोक दिया और एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाई और मुझे अपने कार में ले गया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने मेरी गर्दन चाकू रखते हुए मेरी जेब से 24 हजार 700 रूपये निकाल लिए। साथ ही गाडी से दूध की 13 करेट एवं 20 करेटों में से दूध के पैकेट भी निकाल लिए और मेरा मोबाईल भी छीन लिया, ताकि मैं पुलिस को घटना की सूचना न दे सकूं। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।