death

Kaithal में करंट लगने से 10 साल की मासूम की मौत, परिजनों ने लगाए बिजली निगम पर आरोप

कैथल

हरियाणा के Kaithal के प्यौदा रोड पर शनिवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी। हाई वोल्टेज तार उसके घर से ही गुजर रही थी। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया और उनका रोष जताया।

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय प्यौदा रोड पर 10 साल की नीतू अपने घर की छत पर खेल रही थी। उस समय हाई वोल्टेज तार ने अचानक उसे चपेट में ले लिया। इसके बाद वहां धमाका हुआ और बच्ची झुलसी हालत में पड़ी रही। उसके साथ कई और बच्चे भी थे लेकिन दूर होने के कारण उनका बचाव हो गया।

प्यौदा रोड पर बिजली निगम की 33 हजार केवी की हाई वोल्टेज तारें गुजर रही हैं और बच्ची की मौत भी इन तारों की चपेट में आने से हुई है। इस हादसे के दौरान आसपास के घरों में लगे बिजली के कई उपकरण जल गए। कॉलोनी निवासियों ने इसके लिए बिजली निगम को दोषी ठहराया क्योंकि उन्होंने कई बार इन हाई वोल्टेज तारों की शिफ्टिंग की मांग की थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।