हरियाणा के Kaithal में पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत महिला ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट व बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है। महिला ने शिकायत में युवक पर उसे जाति सूचक शब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
थाना पूंडरी में पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके गांव के ही एक युवक गुरुवार को पहले उसके घर में जबरदस्ती घुसा। इसके बाद युवक ने उसे डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी थी। बलात्कार के बाद युवक ने उसे जाति सूचक गालियां भी थी। पहले भी संजय ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया था, लेकिन तब उसने किसी को इसके बारे में डर के मारे नहीं बताया। पूंडरी थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर संजय के खिलाफ बलात्कार के मामले में केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी संजय फरार बताया जाता है।