Sikh community warned

Kaithal में व्यापारी पर हुए हमले को लेकर Sikh समाज ने दी प्रदर्शन की चेतावनी, आरोपियों को करें Arrest

कैथल

Kaithal में व्यापारी को खालिस्तानी कहकर ईंटों से हमला करने के मामले में अब आरोपियों पर कोई गिरफ्तारी(Arrest) न होने से सिख समाज में रोष है। इसी कड़ी में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने मंजी साहिब गुरुद्वारा में सिख(Sikh) संगत के साथ बैठक में पहुंचे। इस मौके पर कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध पहुंचे।

बैठक के दौरान फर्नीचर शोरूम संचालक सुखविंद्र सिंह उर्फ बब्बू की जान बचाने वाले राजू पाई को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वे केवल सिख ही नहीं, ब​ल्कि सभी समाज के लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन करेंगे। प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि शरारती तत्वों की ओर से जो सिख समाज के युवक सुखविंद्र ​सिंह पर हमला किया है। यह काफी निंदनीय है। इस घटना से न केवल सिख समाज, ​ब​ल्कि हर वे शांतिप्रिय व्य​क्ति को ठेस पहुंची है जो देश व प्रदेश में भाईचारा कायम रखना चाहता है।

असंध ने कहा कि पुलिस ने हमले के 18 घंटे के बाद मामला दर्ज किया है। इसके बावजूद इसमें मारपीट की घटनाएं जोड़ दी है। हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही यह धारा जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे आगामी फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर उनके साथ जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल भी मौजूद थे।

ये था मामला

करनाल रोड पर सोमवार देर शाम फर्नीचर शोरूम संचालक को खालिस्तानी कह उस पर ईंटों से हमला कर दिया। यह शोरूम संचालक सुखविंद्र ​सिंह रात के समय करनाल रोड से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था, तो रेलवे फाटक के पास दो युवकों ने उसे ईंटे मार दी। ईंटे मारने के बाद युवक मौके से ही भाग गए।

हमले के बाद शोरुम संचालक सुखविंद्र ​सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे जिला नागरिक अस्पताल में दा​खिल करवाया गया। अभी तक हमलावरों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई हैं। इसके साथ ही आरोपियों की जानकारी देने वाले व्य​क्ति को 10 हजार रुपए के इनाम देने की भी घोषणा की है।

और भी पढे़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *