कैथल में सनातन धर्म सभा द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इसमें छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर मनमोह लिया और खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा छोटे बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण सुदामा के चित्रों के रंग भरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। इसमें नन्हे मुन्ने राधा कृष्ण बने विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
मानवता के कल्याण का करना चाहिए काम : रवि भूषण गर्ग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि भूषण गर्ग ने कहा कि सभा द्वारा हर साल जन्माष्टमी पर यह आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा द्वारा दिया गया ज्ञान आज भी प्रासंगिक है। हमें श्री कृष्ण की दिखाई रास्ते पर चलना चाहिए तथा मानवता के कल्याण का काम करना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर धर्मपाल गोयल, हरि मिश्रा, बृजभूषण सिंगल, ईश्वर चंद, नरेश कुमार गर्ग, प्रेम सिंगला, प्रवेश बंसल, पवन कुमार गर्ग, राकेश मित्तल, रवि नंदन मित्तल, सतपाल मंगल, हिमांशु गर्ग, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।