Truck filled with cylinders overturned

Kaithal में LPG Cylinder से भरा Truck पलटा, सड़क पर बिखरे भरे Cylinder, बड़ा Accident टला

कैथल

Kaithal में शुक्रवार सुबह के समय पटियाला मेन रोड पर LPG सिलेंडरों(Cylinder) से भरा ट्रक(Truck) पलट गया। ट्रक के पलटने के बाद उसमें भरे हुए रखे सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। हालांकि गनीमत यह रही कि ट्रक आग की चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा(Accident) टल गया।

जानकारी अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे का बताया जा रहा है। इस ट्रक की चपेट में एक बाइक सवार भी आया। इसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव खानपुर से आगे कैथल की तरफ यह हादसा हुआ है।

Truck filled with cylinders overturned -2

ट्रक कैथल की तरफ जा रहा था। अचानक सडक के एक तरफ खदान की तरफ झुका ओर यह गिर गया। इस दौरान एक बाइक सवार भी चपेट आया। उसे घायल होने के बाद अस्पताल में पहुंचाया गया। उनका कहना है कि यदि सिलेंडर फट जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें