हरियाणा के कैथल में CIA पुलिस ने एक नकली पुलिस वाले को पकड़ा है। वह एक कार की एजेंसी में नकली वर्दी डालकर आया था और कोई गलत फायदा उठाने की फिराक में था।
पकड़े गए युवक की पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी निवासी हंसडेहर थाना गढी जिला जींद के तौर पर हुई है।
साथ ही उसके पास पुलिस का जाली आईडी कार्ड भी मिला। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।