- यमुनानगर के मटका चौक पर देर रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने कांवड़ को टक्कर मारी, कांवड़ खंडित हो गई।
- गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया, आरोपी ड्राइवर को बुलाने की मांग की।
- पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुला, हरिद्वार से दोबारा कांवड़ मंगवाने का प्रबंध किया जाएगा।
यमुनानगर के मटका चौक के समीप देर रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब एक तेज रफ्तार सफेद क्रेटा कार ने एक कांवड़ को टक्कर मार दी। टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई, हालांकि सौभाग्यवश कांवड़ लेकर जा रहे व्यक्ति को कोई शारीरिक चोट नहीं आई। यह घटना उस समय हुई जब हिमाचल प्रदेश के बद्दी निवासी राहुल हरिद्वार से कांवड़ लेकर यमुनानगर पहुंचा था।
घटना के बाद आसपास के कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। मटका चौक के पास स्थित शिविरों से भारी संख्या में कांवड़िए मौके पर इकट्ठा हो गए और सड़क पर अपने वाहन खड़े कर दोनों ओर से ट्रैफिक जाम कर दिया। उनका कहना था कि क्रेटा का ड्राइवर नशे में था और उसने जानबूझकर तेज गति में वाहन चलाते हुए टक्कर मारी। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।
कांवड़ियों ने पुलिस से यह मांग रखी कि आरोपी को तुरंत पकड़कर मौके पर लाया जाए और उसी की गाड़ी से पीड़ित कांवड़िए को हरिद्वार भेजकर नई कांवड़ भरवाई जाए। प्रशासन की कार्रवाई में देरी देख कांवड़ियों ने पूरे मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी अमरिंद्र सिंह, डीएसपी राजीव मिगलानी और हुडा थाना एसएचओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि हरिद्वार से दोबारा कांवड़ भरवाकर मंगवाई जाएगी।
कांवड़ियों ने यमुनानगर प्रशासन पर भी सवाल उठाए कि यहां कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक का कोई समुचित प्रबंध नहीं किया गया, जबकि सहारनपुर में उन्हें विशेष सुविधा दी गई थी। डीएसपी मिगलानी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और पीड़ित कांवड़िए को पूरी सहायता दी जाएगी।

