झज्जर – हरियाणा के झज्जर जिले में महराणा-दुजाना गांव के पास सोमवार को एक कांवड़िए की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक बिरोहड़ गांव का रहने वाला था और शिवरात्रि के अवसर पर डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था। यह दुखद हादसा तब हुआ जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था और उसी दौरान सामने से ट्रेन आ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपने साथियों के साथ पैदल चलकर कांवड़ ला रहा था। जब वे महराणा-दुजाना गांव के निकट पहुंचे, तो वहां पर रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और पांच में से चार युवक समय रहते पीछे हट गए, लेकिन एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया।
रेलवे कर्मचारी ने चेतावनी दी, फिर भी नहीं बच सका युवक
हादसे के वक्त रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहा एक रेलवे कर्मचारी मौके पर मौजूद था। उसने आवाज लगाकर युवकों को सतर्क किया कि सामने से ट्रेन आ रही है। कर्मचारी की चेतावनी सुनते ही कुछ युवक फौरन पीछे हट गए, लेकिन एक युवक शायद ट्रेन की रफ्तार को कम आंक बैठा या झिझक गया, और उसे संभलने का मौका नहीं मिल सका। ट्रेन के गुजरते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में देखा।
पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर झज्जर सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक की पहचान और परिजनों को सूचित करने की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
शिवरात्रि की आस्था पर छाया मातम
मृतक युवक अन्य श्रद्धालुओं के साथ डाक कांवड़ लेकर अपने गांव लौट रहा था। शिवरात्रि की आस्था में डूबे इन युवाओं की टोली में यह हादसा मातम में बदल गया। साथी कांवड़िए इस घटना से गहरे सदमे में हैं।